बाजार उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा बजट, सेंसेक्स 58 अंक टूटा

आम बजट के दिन गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 58 अंक टूट गया. शेयरों पर लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन यानी पूंजीगत लाभ कर जैसे बजट प्रस्तावों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई.

फाइल फोटो

आम बजट के दिन गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 58 अंक टूट गया. शेयरों पर लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन यानी पूंजीगत लाभ कर जैसे बजट प्रस्तावों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई. दोपहर के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460 अंक तक नीचे आ गया था. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शेयर बाजारों के एक लाख रुपये से अधिक के लाभ पर दीर्घावधि का 10 प्रतिशत का पूंजीगत लाभ कर लगाने की घोषणा की थी, जिससे बाजार में गिरावट आई.

Budget 2018: राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और राज्‍यपाल की सैलरी में भारी बढ़ोतरी, जानिए अब क्‍या हुई?

इसके अलावा 2017-18 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को सकल घरेलू उत्पाद के 3.2 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत करने के अनुमान से भी बाजार धारणा पर असर हुआ. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 3.3 प्रतिशत तय किया गया है, जबकि राजकोषीय दायित्व एवं बजट प्रबंधन कानून में इसके लिए तीन प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है. बाजार में भारी बिकवाली दबाव था, लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से इसका असर कम हो गया.

VIDEO: हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है

 
बंबई शेयर बाजार 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ 36,048.99 अंक पर खुला और 36,256.83 अंक तक गया. बाद में यह 35,501.74 अंक के निचले स्तर तक आ गया. हालांकि, अंत में सेंसेक्स 58.36 अंक या 0.16 प्रतिशत के नुकसान से 35,906.66 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी उतार-चढ़ाव के बीच 10.80 अंक या 0.10 प्रतिशत टूटकर 11,016.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,117.35 से 10,878.80 अंक के दायरे में रहा.

लेखक NDTVKhabar News Desk