Share Markets Updates : ICICI Bank के शेयर में आज जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर

Sensex, Nifty Today : फेडरल रिजर्व बैंक की ओर इंटरेस्ट रेट जल्दी बढ़ाए जाने के संकेतों के बीच यूएस इंफ्लेशन के आंकड़े आने हैं, जिसका असर एशियाई बाजारों में सुस्ती से दिखा. वहीं, घरेलू बाजार में बीएसई सेंसेक्स ओपनिंग के बाद 400 से ज्यादा अंक ऊपर उछला.

शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी, ICICI बैंक के शेयर पर नजर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पिछले तेज उतार-चढ़ाव देखने के बाद घरेलू शेयर बाजार में सोमवार यानी 10 जनवरी, 2022 को अच्छी तेजी दिख रही है. आज ओपनिंग सभी सेक्टरों में बढ़त के साथ दिख रही है. हालांकि, फेडरल रिजर्व बैंक की ओर इंटरेस्ट रेट जल्दी बढ़ाए जाने के संकेतों के बीच यूएस इंफ्लेशन के आंकड़े आने हैं, जिसका असर एशियाई बाजारों में सुस्ती से दिखा. वहीं, घरेलू बाजार में बीएसई सेंसेक्स ओपनिंग के बाद 400 से ज्यादा अंक ऊपर उछला. वहीं एनएसई निफ्टी 125 से ज्यादा अंक ऊपर गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 470 अंक चढ़कर 60, 214 पर, निफ्टी 127 अंक बढ़कर 17,940 पर पहुंचा था. 

सुबह 10.06 पर सेंसेक्स 458.65 अंकों या 0.77% की बढ़त लेकर 60,203.30 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 134.05 अंकों या 0.75% की उछाल के साथ 17,946.75 के लेवल पर था.

ओपनिंग में ICICI Bank के शेयरों में बेहतरीन तेजी आई थी. इस स्टॉक में 1.80 फीसदी की तेजी दर्ज हुई और शेयर प्राइस 807.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. सुबह 9.54 पर बैंक के शेयर प्राइस की कीमत 10.50 अंक या 1.32 % की तेजी के साथ 803.75 रुपये चल रही थी. पिछले हफ्ते बैंक का बाजार मूल्यांकन 36,887.38 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 5,50,860.60 करोड़ रुपये पर रहा था.

इसके अलावा आज ओपनिंग में TCS, UPL, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी बढ़त पर रहे.

अगर इस हफ्ते के मार्केट प्रडिक्शन की बात करें तो मार्केट एनालिस्ट्स का अनुमान है कि इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सहित सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कई कंपनियों के तिमाही नतीजों और वृहद आर्थिक आंकड़ों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. वहीं, बाजार भागीदारों की निगाह घरेलू के अलावा वैश्विक मोर्चे पर कोविड-19 से जुड़ी खबरों पर भी रहेगी.

बता दें कि पिछले सत्र में सेंसेक्स 142.81 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 59,744.65 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 66.80 अंक यानी 0.38 फीसदी बढ़कर 17,812.70 पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM