Share Markets Today : शेयर बाजार में रौनक, BSE पर हर सेक्टर हरे निशान में; Sensex-Nifty बढ़त पर

Sensex, Nifty Today : ओपनिंग से ही बीएसई और निफ्टी 50 पर सारे स्टॉक हरे निशान में चल रहे थे. निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, एमएंडएम और इंडसइंड बैंक में दर्ज हो रही थी. वहीं, बीएसई पर भी इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमएंडएम, सनफार्मा और बजाज फिनजर्व में तेजी दर्ज हुई.

शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ ओपनिंग.

घरेलू बाजार में मंगलवार को रौनक लौट आई है. आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ओपनिंग के साथ अच्छी बढ़त दर्ज कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 657.67 अंक चढ़कर 57, 237.56 पर और निफ्टी 204.35 अंक बढ़कर 17,158.30 पर आ गया. सुबह 10.05 पर सेंसेक्स में 726.30 अंकों या 1.28% की बढ़त दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 57,306.19 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 218.15 अंकों या 1.29% की बढ़त के साथ 17,172.10 के स्तर पर था. 

ओपनिंग से ही बीएसई और निफ्टी 50 पर सारे स्टॉक हरे निशान में चल रहे थे. निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, एमएंडएम और इंडसइंड बैंक में दर्ज हो रही थी. वहीं, बीएसई पर भी इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमएंडएम, सनफार्मा और बजाज फिनजर्व में तेजी दर्ज हुई.

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, हांगकांग, सोल और शंघाई मध्य सत्र के सौदों में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 76.45 पर पहुंचा. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.26 प्रतिशत बढ़कर 103.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 3,302.85 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

पिछले कारोबार की बात करें तो सोमवार को बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही. वैश्विक स्तर पर गिरावट के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली के साथ बाजार नीचे आया. वैश्विक संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बाजार से निकासी जारी रहने और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी धारणा प्रभावित हुई. सेंसेक्स 617.26 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,579.89 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 218 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,953.95 अंक पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली