शेयर बाजार : लगातार तीन बड़ी गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती का रुख

देश का आम बजट पेश होने के बाद से देश के शेयर बाजारों में जारी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख देखा जा रहा है. बैंकिंग, ऑटो और धातु के शेयरों में लिवाली के कारण शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में 0.94 अंकों का सुधार हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.10 बजे 128.61 अंकों की मजबूती के साथ 34,324.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 46.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,544.95 पर कारोबार करते देखे गए.

शेयर बाजार : सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती का रुख, बैंकिंग, ऑटो और धातु में लिवाली (प्रतीकात्मक फोटो)

देश का आम बजट पेश होने के बाद से देश के शेयर बाजारों में जारी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख देखा जा रहा है. बैंकिंग, ऑटो और धातु के शेयरों में लिवाली के कारण शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में 0.94 अंकों का सुधार हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.10 बजे 128.61 अंकों की मजबूती के साथ 34,324.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 46.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,544.95 पर कारोबार करते देखे गए.

वैश्विक बिकवाली से सेंसेक्स-निफ्टी बेहाल, सेंसेक्स 561 अंक गिरकर हुआ बंद

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 367.36 अंकों की तेजी के साथ 34563.30 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 108.95 अंकों की मजबूती के साथ 10,607.20 पर खुला.



बता दें कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 6 और 7 फरवरी को बैठक तयशुदा है. देश का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मौद्रिक नीति की समीक्षा आज पेश कर सकता है. क्या बैंक इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव करेगा, इस पर विशलेषकों की अलग अलग राय है. ज्यादातर जानकारों का मानना है कि मुद्रास्फीति में वृद्धि, तेल के दाम में तेजी और सरकार की फसल का समर्थन मूल्य बढ़ाने की योजना को देखते हुए मानक नीतिगत दर में कटौती से परहेज कर सकता है. यदि बैंक ब्याज दरों में कटौती का ऐलान करता है तो लोन की दरें कम होंगी और इसके चलते आपको होमलोन व अन्य प्रकार के लोन पर आपकी ईएमआई में कटौती होगी.

इनपुट : आईएएनएस, भाषा

लेखक NDTVKhabar News Desk