Share Markets : कल की गिरावट के बाद आज ओपनिंग में बढ़त के साथ खुले Sensex-Nifty

Sensex, Nifty Updates : इस दौरान बीएसई पर सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, कोटक बैंक और एचडीएफसी में दर्ज हो रही थी. वहीं, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस और विप्रो सबसे ज्यादा गिरावट देख रहे थे.

शेयर बाजारों में आज बढ़त के साथ ओपनिंग. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार यानी 25 मई को बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है. वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत मिलने के बावजूद सेंसेक्स-निफ्टी ने अच्छी तेजी दिखाई. ओपनिंग में सेंसेक्स 287.85 अंकों या 0.53% की तेजी लेकर 54,340.46 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 88.70 अंकों या 0.55% की तेजी के साथ 16,213.90 अंकों के स्तर पर था.

सुबह 9.49 पर सेंसेक्स 118.98 अंकों या 0.22% की तेजी लेकर 54,171.59 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 42.70 अंकों या 0.26% की तेजी के साथ 16,167.85 के स्तर पर था. 

इस दौरान बीएसई पर सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, कोटक बैंक और एचडीएफसी में दर्ज हो रही थी. वहीं, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस और विप्रो सबसे ज्यादा गिरावट देख रहे थे.

रुपया आज डॉलर के मुकाबले हल्की तेजी लेकर 77.52 रुपये पर खुला. कल यह 77.58 पर बंद हुआ था.

अगर पिछले दिन के कारोबार को देखें तो महंगाई की चिंता के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और सेंसेक्स 236 अंक टूटकर बंद हुआ था. कारोबारियों ने बताया कि घरेलू मुद्रा में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा.

सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला लेकिन इस बढ़त को कायम नहीं रख सका और 236 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 54,052.61 अंक पर आ गया. वहीं, निफ्टी भी 89.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,125.15 अंक पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
4 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन