Share Markets : शेयर बाजारों में गिरावट बरकरार, Sensex 500 अंक तक गिरा; रुपया भी कमजोर

Share Markets Updates : बुधवार को  आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे आने है. पिछली बार केंद्रीय बैंक ने पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी की थी, आशंका जताई जा रही है कि इस बार पिछली बार से ज्यादा हाइक देखी जा सकती है, जिससे कि निवेशक थोड़े सतर्क हैं.

शेयर बाजारों में आज भी गिरावट बरकरार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन कमजोरी दिखा रहे हैं. मंगलवार को एशियाई बाजारों में आई गिरावट भारतीय बाजारों में भी जारी रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 559.46 अंक टूटकर 55, 115.86 पर, निफ्टी 161.05 अंक गिरकर 16,408.50 पर आ गया. वहीं, रुपया भी टूटा है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 77.71 पर आ गया. बुधवार को  आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे आने है. पिछली बार केंद्रीय बैंक ने पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी की थी, आशंका जताई जा रही है कि इस बार पिछली बार से ज्यादा हाइक देखी जा सकती है, जिससे कि निवेशक थोड़े सतर्क हैं. 

सुबह 10.21 बजे सेंसेक्स 538 अंकों या 0.97% की गिरावट लेकर 55,137.32 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 149.35 अंकों या 0.90% के नुकसान के साथ 16,420.20 के स्तर पर आ गया था.

बैंकिंग, ऑटो और टेक शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. हालांकि, रिलायंस के शेयर तेजी पर थे. 

एशियाई बाजारों में भी आज सुबह तेज गिरावट आई थी. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.73 प्रतिशत बढ़कर 120.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 94 अंक टूटकर बंद हुआ. इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में तेजी से निवेशक सतर्क नजर आये.

सेंसेक्स एक समय 450 अंक तक नीचे चला गया था. अंत में यह 93.91 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,675.32 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 14.75 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,569.55 अंक पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग