Share Markets: दो महीनों की ऊंचाई पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी, फाइनेंस शेयरों में तेजी से उछाल

Stock Markets Today: दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 542 अंक से अधिक चढ़ गया. सुबह 10.45 के आसपास बीएसई सेंसेक्स 732.46 अंकों या 1.31% की तेजी लेकर 56,548.78 के अंकों तक पहुंच गया था.

शेयर बाजार दो महीनों की ऊंचाई पर पहुंचे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को अपने दो महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गए. दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 542 अंक से अधिक चढ़ गया. सुबह 10.45 के आसपास बीएसई सेंसेक्स 732.46 अंकों या 1.31% की तेजी लेकर 56,548.78 के अंकों तक पहुंच गया था. वहीं, इस दौरान एनएसई निफ्टी 200.40 अंकों या 1.20% की तेजी लेकर 16,842.20 के स्तर पर पहुंचा था. 3 जून के बाद से दोनों इंडेक्स का यह सबसे ऊंचा स्तर है.

तीस कंपनियों की भागीदारी वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 542.18 अंक की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 56,358.50 अंक पर पहुंच गया था. इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 147.45 अंकों की बढ़त के साथ 16,789.25 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर चढ़ गए. वहीं डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

एशिया के अन्य बाजारों में सियोल, शंघाई और टोक्यो के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे हालांकि हांगकांग के बाजार नुकसान में रहे. एक दिन पहले, बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे.

पिछले सत्र में, बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 55,816.32 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 157.95 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,641.80 अंक पर बंद हुआ था.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.20 प्रतिशत चढ़कर 107.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 436.81 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़ा

अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़कर 79.77 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि तेल के ऊंचे दाम, महीने के अंत में आयातक मांग और वैश्विक मंदी की आशंका स्थानीय मुद्रा के लिए लाभ को सीमित कर सकती है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.80 पर खुला. शुरुआती सौदों में रुपया 79.77 के स्तर तक गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है.

पिछले सत्र में, बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी