सेंसेक्स 108 अंक और निफ्टी 35 अंक चढ़कर बंद

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते ताजा लिवाली की वजह से बीएसई सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर 28,532 पर और निफ्टी 35 अंक चढ़कर 8,809 पर बंद हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते ताजा लिवाली की वजह से बीएसई सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर 28,532 पर और निफ्टी 35 अंक चढ़कर 8,809 पर बंद हुआ.

ब्रोकरों के मुताबिक, एशियाई बाजारों में मजबूत रूझान और निवेशकों द्वारा अपनी स्थिति का विस्तार किए जाने के बीच घरेलू वित्तीय संस्थानों की ओर से सतत लिवाली की जा रही है.

इससे पहले तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 102.39 अंक यानी 0.36 प्रतिशत चढ़ कर 28,525.87 अंक पर खुला. बैंकिंग और वाहन क्षेत्र के शेयरों में 0.85 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई. वहीं गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 28.69 अंक टूटा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 23.80 अंक यानी 0.27 प्रतिशत सुधर कर 8,798.45 अंक पर खुला था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद