Share Markets: आज लाल निशान में आ गए सेंसेक्स-निफ्टी, मेटल इंडेक्स को नुकसान

Stock Markets Today: सुबह 10.30 बजे बीएसई सेंसेक्स 293.21 अंक या 0.50% के नुकसान के साथ 57,822.29 के स्तर पर था. इस दौरान एनएसई निफ्टी 96.90 अंक या 0.56% की गिरावट के साथ 17,243.15 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. एशियाई बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर दिखा.

शेयर बाजार चार सत्रों के बाद गिरावट के शिकार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

घरेलू शेयर बाजार लगातार चार सत्रों में बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद मंगलवार को गिरावट में आ गया. ओपनिंग में बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में खुले और शुरुआती घंटे में गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे थे. सुबह 10.30 बजे बीएसई सेंसेक्स 293.21 अंक या 0.50% के नुकसान के साथ 57,822.29 के स्तर पर था. इस दौरान एनएसई निफ्टी 96.90 अंक या 0.56% की गिरावट के साथ 17,243.15 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. एशियाई बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर दिखा.

सबसे ज्यादा गिरावट मेटल इंडेक्स में देखी गई. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स को 1.2% का नुकसान हुआ था.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में थे.

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग भी नुकसान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार नुकसान के साथ बंद हुए थे.

रुपये में मजबूती

विदेशी कोषों के प्रवाह और प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डीलरों ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी रुपये को समर्थन मिला.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 78.96 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला. बाद में यह 12 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचना 0.22 प्रतिशत गिरकर 105.21 पर आ गया.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?