Share Markets : तीन दिनों बाद रिकवरी लेकिन फिर से गिरावट, अडाणी शेयरों में तेजी से पावर इंडेक्स में 3% की बढ़त

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 190 अंकों से ज्यादा के उछाल पर था. हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बाजार में पिछले तीन दिनों से चल रही गिरावट पर रोक लगी है. शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी दिनों से जारी गिरावट के बीच निवेशकों के 11.22 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं.

शेयर बाजार में ओपनिंग के साथ रिकवरी, लेकिन फिर दर्ज हुई गिरावट.

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत मिलने के बाद बुधवार यानी 11 मई को घरेलू शेयर बाजारों ने बढ़त हासिल की. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 190 अंकों से ज्यादा के उछाल पर था. हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 10.19 बजे 279.14 अंकों या 0.51% की गिरावट के साथ 54,085.71 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 65.70 अंक या 0.40% गिर गया था और 16,174.35 पर दर्ज किया गया.

इंडेक्स 190.34 अंकों के लाभ के साथ 54,555.19 के स्तर पर था. वहीं, एनएसई निफ्टी 65.55 अंक उछलकर 16,305.60 के स्तर पर आ गया था. इससे बाजार में पिछले तीन दिनों से चल रही गिरावट पर रोक लगी है. शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी दिनों से जारी गिरावट के बीच निवेशकों के 11.22 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं.

पावर इंडेक्स में शुरुआती घंटे में 3 फीसदी की तेजी आई थी. अडाणी ग्रीन, अडाणी ट्रांसमिशन और टॉरेंट पावर सबसे ज्यादा तेजी दिखा रहे थे. 

सेंसेक्स पर भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एचडीएफसी और एमएंडएम सबसे ऊंची बढ़त पर था. वहीं, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टूब्रो और इंडसइंड बैंक गिरावट पर चल रहे थे. 

रुपये में डॉलर के मुकाबले 17 पैसों की तेजी आई थी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.24 पर खुला, और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 77.17 पर आ गया। इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त दर्ज की। हालांकि, इस दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 77.31 का निचला स्तर भी देखा.

एशियाई बाजारों में आज सुबह टोक्यो, हॉन्ग कॉन्ग, शंघाई और सोल के इंडेक्स हरे निशान में थे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.64 फीसदी उछलकर 104.14 पर पहुंच गया था.

बता दें कि पिछले कारोबार में यानी मंगलवार को सेंसेक्स 105.82 अंक और गिरकर 54,364.85 अंक पर बंद हुआ. इसके पहले सोमवार और बीते शुक्रवार को भी बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ था. इन तीन दिनों में सेंसेक्स में कुल 1,337.38 अंक यानी 2.40 प्रतिशत की गिरावट आई है थी. निफ्टी 61.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,240.05 अंक पर आ गया था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े