Share Markets Today : कल की गिरावट के बाद आज बाजार में सुस्त ओपनिंग, Nifty 17,500 के ऊपर

Sensex-Nifty Today : मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज बाजार में फ्लैट ओपनिंग देखी गई. सुबह 09:15 पर बीएसई सेंसेक्स 41.95 अंकों या 0.07% की गिरावट लेकर 58,746.07 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 0.20 अंकों की लगभग न के बराबर गिरावट के साथ 17,560 के लेवल पर दर्ज हुआ.

Sensex-Nifty Updates : शेयर मार्केट में सुस्त ओपनिंग.

घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट के साथ क्लोजिंग होने के बाद शुक्रवार को भी बाजार सुस्ती देख रहे हैं. मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज बाजार में फ्लैट ओपनिंग देखी गई. सुबह 09:15 पर बीएसई सेंसेक्स 41.95 अंकों या 0.07% की गिरावट लेकर 58,746.07 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 0.20 अंकों की लगभग न के बराबर गिरावट के साथ 17,560 के लेवल पर दर्ज हुआ.

बीएसई पर 14 शेयर हरे निशान में थे. सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील में हो रही थी. वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस, और विप्रो में हो रही थी.

वहीं, निफ्टी पर ONGC, ITC, टाइटन और टाटा कंज्यूमर के शेयर बढ़त पर थे. वहीं, इन्फोसिस, TCS, विप्रो और HCL टेक में गिरावट पर थे.

अगर कल की क्लोजिंग की बात करें तो सेंसेक्स गुरुवार को 770 का गोता लगाकर 59,000 अंक के नीचे बंद हुआ. आईटी और वित्तीय शेयरों में मुनाफावसूली के बीच कारोबार के अंतिम समय में बिकवाली दबाव बढ़ने से यह गिरावट आयी. कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से भी कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.

सेंसेक्स 770.31 अंक यानी 1.29 प्रतिशत टूटकर 58,788.02 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी 219.80 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,560.20 अंक पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच
3 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद, IT, रियल्टी में खरीदारी