Markets Updates: बैंकिंग और ऑटो शेयरों में तेजी से बाजार में उछाल, निफ्टी 17,800 के ऊपर

ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स जहां लगभग 400 अंकों की बढ़त ले रहा था. वहीं एनएसई निफ्टी 17,800 के ऊपर चल रहा था. सुबह 10.26 के आसपास सेंसेक्स 421.27 अंकों या 0.71% की तेजी के साथ 59,884.05 के स्तर पर था.

शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

घरेलू शेयर बाजार में आज मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी उछाल देख रहे थे. ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स जहां लगभग 400 अंकों की बढ़त ले रहा था. वहीं एनएसई निफ्टी 17,800 के ऊपर चल रहा था. सुबह 10.26 के आसपास सेंसेक्स 421.27 अंकों या 0.71% की तेजी के साथ 59,884.05 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 129.90 अंकों या 0.73% की तेजी के साथ 17,828.05 के स्तर पर था. बता दें कि एचडीएफसी के दोनों शेयरों में तेजी, विदेशी कोषों की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते शुरुआती कारोबार में तेजी रही.

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 395.29 अंक बढ़कर 59,858.07 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 105.2 अंक चढ़कर 17,803.35 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर भारती एयरटेल और टाटा स्टील में गिरावट हुई.

बैंकिंग और ऑटो स्टॉक चढ़े थे. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स में 1.1% की तेजी आई थी. वहीं, रियल्टी इंडेक्स में 1% की तेजी दर्ज हो रही थी, सबसे आगे इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, ओबरॉय रियल्टी, सोभा और डीएलएफ चल रहे थे.

अन्य एशियाई बाजारों में सोल और शंघाई बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर तोक्यो और हांगकांग ने लाल निशान में थे. अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में सोमवार को शेयर बाजार बंद थे.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक शुक्रवार को 130.18 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,462.78 पर बंद हुआ था. इस दौरान निफ्टी 39.15 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 17,698.15 पर बंद हुआ.

इसबीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 94.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 3,040.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति