एफडीआई की उम्मीद में जेट एयरवेज के शेयर चढ़े

देश की निजी विमानन कम्पनी जेट एयरवेज के शेयरों में गुरुवार को पांच फीसदी तेजी देखी गई। कम्पनी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल करने के लिए अबूधाबी की विमानन कम्पनी एतिहाद एयरवेज के साथ बात कर रही है और माना जा रहा है कि एतिहाद फैसला लेने के आखिरी चरण में है।

देश की निजी विमानन कम्पनी जेट एयरवेज के शेयरों में गुरुवार को पांच फीसदी तेजी देखी गई। कम्पनी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल करने के लिए अबूधाबी की विमानन कम्पनी एतिहाद एयरवेज के साथ बात कर रही है और माना जा रहा है कि एतिहाद फैसला लेने के आखिरी चरण में है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कम्पनी के शेयर 4.70 फीसदी तेजी के साथ 606.85 रुपये पर बंद हुए।

दिनभर के कारोबार में कम्पनी के शेयरों ने 618.70 रुपये के ऊपरी और 591.10 रुपये का निचला स्तर छुआ। यह बुधवार को 579.60 रुपये पर बंद हुआ था।

सरकार द्वारा देश की निजी विमानन कम्पनियों में विदेशी विमानन कम्पनियों की ओर से निवेश को अनुमति दिए जाने के बाद पिछले तीन महीनों से कम्पनी की हिस्सेदारी बिक्री को लेकर कयासबाजी हो रही है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,100 के पार, PSU बैंक, ऑयल और गैस में खरीदारी
2 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
3 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र