सिक्किम देश में सर्वाधिक हरियाली वाला राज्य

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय वनक्षेत्र 21 फीसदी है, लेकिन सिक्किम का 47.3 फीसदी क्षेत्र वनाच्छादित है।

हिमालयी पर्वतीय राज्य सिक्किम को उपग्रह से मिले आंकड़ों के आधार पर देश का सर्वाधिक हरियाली वाला राज्य आंका गया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय वनक्षेत्र 21 फीसदी है, लेकिन सिक्किम का 47.3 फीसदी क्षेत्र वनाच्छादित है।

राज्य के कुल 7096 वर्ग किमी क्षेत्रफल में से 3359 वर्ग किमी क्षेत्रफल में वन हैं। विज्ञप्ति में बताया गया है कि चालू पंचवर्षीय योजना के तहत 1,000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि में वन तैयार किए जाएंगे, जिससे राज्य में 50 फीसदी से अधिक क्षेत्र में वनस्पति होगी।

इसमें आगे कहा गया है कि राज्य में 500 वर्ग किमी क्षेत्र में अत्यंत घने वन, 2161 वर्ग किमी क्षेत्र में सामान्य वन और 698 वर्ग किमी क्षेत्र में खुले वन हैं। वनों के अलावा राज्य का 25 वर्ग किमी क्षेत्र पेड़पौधों से ढका है जिससे राज्य का 47.69 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्रफल वनों और पौधों के अंतर्गत आता है।

विज्ञप्ति के अनुसार, इस हिमालयी राज्य में वनों का क्षेत्रफल वर्ष 1993 में 43.95 फीसदी था, जो बढ़कर वर्ष 2013 में 47.34 फीसदी हो गया, जो देश भर के राज्यों में सर्वाधिक वन क्षेत्रफल है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह