स्मार्ट शहर बनाने में भारत के साथ भागीदारी करना चाहता है सिंगापुर

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग तथा पूर्व प्रधानमंत्री व मानद् मंत्री गोह चोक तोंग के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्हें इससे अवगत कराया गया।

फाइल फोटो

सिंगापुर ने भारत में 100 नए स्मार्ट शहरों के विकास में भागीदारी की इच्छा जताई। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग तथा पूर्व प्रधानमंत्री व मानद् मंत्री गोह चोक तोंग के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्हें इससे अवगत कराया गया।

बयान के अनुसार, बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने सहयोग के क्षेत्रों की समीक्षा व उन पर ध्यान देने के लिए समितियां गठित करने का फैसला किया। ये समितियां भारत में 100 नए स्मार्ट शहरों के विकास, 500 कस्बों व शहरों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास, धरोहर शहरों के विकास तथा शहरी विकास कार्य्रकमों में सहयोग बढ़ाने की राह तलाशेंगी।

बयान के अनुसार, सिंगापुर ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के विकास की परियोजना में भागीदारी की इच्छा भी प्रदर्शित की।

नायडू आवासीय व शहरी विकास पर एशिया प्रशांत क्षेत्र के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने सोल गए थे। वह आज सिंगापुर में थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल