एकल वीजा पर कई खाड़ी देशों घूमने की छूट मिल सकती है 2014 के मध्य से

खाड़ी सहयोग परिषद् (जीसीसी) अब यूरोपीय संघ की तरह एक एकल वीजा प्रणाली शुरू करने की योजना बना रही है। इसके तहत खाड़ी देशों में रह रहे विदेशियों और विदेशी व्यवसायियों को एक ही वीजा पर परिषद के छहों सदस्य देशों में आने जाने की छूट हो सकती है।

खाड़ी सहयोग परिषद् (जीसीसी) अब यूरोपीय संघ की तरह एक एकल वीजा प्रणाली शुरू करने की योजना बना रही है। इसके तहत खाड़ी देशों में रह रहे विदेशियों और विदेशी व्यवसायियों को एक ही वीजा पर परिषद के छहो सदस्य देशों में आने जाने की छूट हो सकती है।

मीडिया की रपटों के अनुसार पर्यटन और व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से प्रस्तावित यह योजना 2014 के मध्य से लागू हो जाएगी।

अरब न्यूज की एक रपट में जीसीसी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के महासचिव अब्दुल रहीम हसन अल नकवी के हवाले से कहा गया है कि खाड़ी देश सहयोग परिषद् की अंतर मंत्रालयी समिति इस परियोजना के संबंध में काम कर रही है।

रपट में लिखा गया है कि खाड़ी देश इस परियोजना के तकनीकी पहलुओं पर काम कर रहे हैं।

यूरोप में शेनजेन वीजा प्रणाली में शामिल सभी देशों में एक ही वीजा से प्रवेश किया जा सकता है ताकि हर देश के लिए अलग अलग वीजा लेने की दिक्कत व खर्चों से बचा जा सके।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति