SC ने टाटा मोटर्स से कहा, नैनो प्लांट की जमीन किसानों को लौटाई जाए

सर्वोच्च न्यायालय ने टाटा मोटर्स से कहा कि पश्चिम बंगाल में नैनो कार कारखाने के लिए अधिग्रहित जमीन राज्य सरकार को वापस कर दी जाए, ताकि इसे उन किसानों को लौटाया जा सके, जिनसे यह ली गई थी।

सर्वोच्च न्यायालय ने टाटा मोटर्स से कहा कि पश्चिम बंगाल में नैनो कार कारखाने के लिए अधिग्रहित जमीन राज्य सरकार को वापस कर दी जाए, ताकि इसे उन किसानों को लौटाया जा सके, जिनसे यह ली गई थी।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एचएल दत्तू और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ ने टाटा से कहा, पने जमीन पट्टे पर ली है। आप वहां कोई कारोबार नहीं कर रहे हैं। आपको भूमि से कोई लाभ नहीं मिलने वाला। तो फिर आप इसे किसानों को वापस देने के राज्य सरकार के फैसले के रास्ते में क्यों आ रहे हैं?

न्यायालय ने टाटा के वकील गोपाल जैन से 6 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी तथा केंद्र सरकार की ओर से महाधिवक्ता मोहन पारासरन ने न्यायालय को बताया कि यदि टाटा भूमि किसानों को दे देती है, तो राज्य सरकार ब्याज के साथ उसे इसकी कीमत का भुगतान करने के लिए तैयार है।

सर्वोच्च न्यायालय ने टाटा को यह सुझाव पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है, जिसमें सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें न्यायालय ने सिंगूर में टाटा के लिए भूमि के अधिग्रहण को रद्द करने वाले कानून को निरस्त कर दिया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी