वैश्विक मंदी के बीच बिकवाली दबाव के चलते सोना, चांदी लुढ़के

कमजोर वैश्विक रुख के बीच सप्ताह के अंतिम सत्रों में स्टॉकिस्टों द्वारा मौजूदा उच्चस्तर पर भारी बिकवाली और मांग में कमी के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लुढ़क कर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर चले गए।

कमजोर वैश्विक रुख के बीच सप्ताह के अंतिम सत्रों में स्टाकिस्टों द्वारा मौजूदा उच्चस्तर पर भारी बिकवाली और मांग में कमी के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लुढ़क कर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर चले गए।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई। गांधी जयंती के उपलक्ष में 2 अक्तूबर को बाजार बंद रहा।

बाजार सूत्रों के अनुसार श्राद्ध के कारण कमजोर मांग के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते कीमतें दबाव में आ गई।

कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप्प होने के बीच वैश्विक बाजारों में निवेशकों को प्रभावित किया।

सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 30,885 रुपये और 30,685 रुपये प्रति दस ग्राम कमजोर खुले। और स्टाकिस्टों की बिकवाली से क्रमश: 30,310 रुपये और 30,110 रुपये तक लुढ़क गए।

सप्ताह के अंतिम सत्रों में नवरात्रों के शुरू होने के कारण ताजा लिवाली के कारण कुछ सुधार के बावजूद पिछले सप्ताह की तुलना में 850 रुपये की गिरावट के कारण क्रमश: 30,350 रुपये और 30,150 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपये टूट कर 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

खरीदारी और बिकवाली के झोंकों के बीच चांदी तैयार के भाव 1230 रुपये की गिरावट के साथ 48,450 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1405 रुपये की हानि के साथ 48,195 रुपये किलो बंद हुए।

चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये टूट कर 85,000 :86,000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,100 के पार, PSU बैंक, ऑयल और गैस में खरीदारी
2 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
3 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र