घरेलू कारों की बिक्री बैक गियर में, मोटरसाइकिल भी कम बिके

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री फरवरी महीने में 25.71 प्रतिशत तक घटकर 1,58,513 कारों की रह गई, जबकि पिछले साल फरवरी में देश में 2,13,362 कारें बिकी थीं।

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री फरवरी महीने में 25.71 प्रतिशत तक घटकर 1,58,513 कारों की रह गई, जबकि पिछले साल फरवरी में देश में 2,13,362 कारें बिकी थीं।

वाहन कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 4.48 प्रतिशत घटकर 8,00,185 इकाइयों की रही जो फरवरी, 2012 में 8,37,743 इकाइयों की थी।

फरवरी, 2013 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2.77 प्रतिशत घटकर 11,12,289 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल की इसी अवधि में यह बिक्री 11,43,982 इकाइयों की थी।

सियाम ने कहा कि समीक्षाधीन माह में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 11.06 प्रतिशत घटकर 68,388 इकाइयों की रही जो बीते साल फरवरी में 76,891 इकाइयों की थी।

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, सभी वर्गों में वाहनों की कुल बिक्री 5.45 प्रतिशत घटकर 14,51,278 इकाइयों की रही, जबकि फरवरी, 2012 में कुल 15,34,910 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति