आपके पास स्मार्टफोन है? इन धांसू ट्रिक्स का इस्तेमाल क्यों नहीं करते!

कॉलिंग के अलावा भी विभिन्न ऐप्स के प्रयोग से एक फोन इंसान का चलता फिरता पर्सनल असिस्टेंट हो चुका है. लेकिन कई बार यह  हैंग होने लगता है और कई बार यह हैवी हो जाता है. ऐसे में क्या करें कि जिन्दगी आसान बन जाए...

आपके पास स्मार्टफोन है? इन 5 धांसू ट्रिक्स का इस्तेमाल क्यों नहीं करते!- प्रतीकात्मक फोटो

महंगा फोन हो या फिर सस्ता, स्मार्टफोन अपने हर अवतार में बेहद काम की चीज है. कॉलिंग के अलावा भी विभिन्न ऐप्स के प्रयोग से एक फोन इंसान का चलता फिरता पर्सनल असिस्टेंट हो चुका है. लेकिन कई बार यह  हैंग होने लगता है और कई बार यह हैवी हो जाता है. ऐसे में क्या करें कि जिन्दगी आसान बन जाए...

यह भी पढ़ें- 5 बेस्ट फीचर फोन, जिनकी कीमत भी कम, स्पेसिफिकेशन्स भी बढ़िया

आइए आज जानें वे Hacks और Tricks जिनसे स्मार्टफोन यूज में मदद मिलेगी :

- मोबाइल डाटा भले ही सस्ता हो चुका है. लेकिन फिर भी इसे सेव करके जरूरत के समय के लिए रख सकते हैं. इसके लिए करना कुछ नहीं है बस सेटिंग्स में जाएं और यहां से date usage का विक्लप चुनें. set mobile data में जाकर अपनी बिलिंग साइकल का दिन फीड करें. काम हो गया. यानी, अगर आपका बिल महीने की 15 तारीख को आता है तो इस तारीख को सेट करें. इसके बाद यहीं अपने प्लान के मुताबिक डाटा लिमिट भी फीड कर दें. यानी कि आपके प्लान में 1 जीबी का 3G डाटा मिलता है तो आप उसमें 1जीबी फीड कर दें. 

यह भी पढ़ें- 5 बेस्ट फीचर फोन, जिनकी कीमत भी कम, स्पेसिफिकेशन्स भी बढ़िया

- फोन क्लीन रखें. इससे स्पीड अच्छी रहेगी. ऐप का कैश डाटा क्लियर करते रहिए. प्रत्येक ऐप के लिए क्लियर कैश नामक एक ऑप्शन होता है. इसके अलावा आपको क्लीनिंग के लिए प्ले स्टोर पर कई ऐप भी मिल जाएंगे.

- फोन में हजार तक फोटो व कई सारे वीडियो स्टोर करने से बेहतर है कि अपनी यादों को किसी लैपटॉप, डेस्कटॉप या फिर पेन ड्राइव जैसे स्टोरेज में सेव करके रख लें. ऐसे में यदि आपके फोन पर वायरस अटैक हुआ तो ये यादें तो कम से कम सलामत रहेंगी.

वीडियो- नोकिया 3 का रिव्यू...



इसी बीच बताते चलें कि अगर आप फीचर फोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप इन मोबाइल फोन्स में से कोई चुन सकते हैं. फीचर फोन्स की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसका बैटरी बैकअप स्मार्टफोन के मुकाबले बेहद अच्छा होता है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी