सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम ने यूजर्स से मिली शिकायतों पर लिया बड़ा एक्शन

Meta ट्रासपेरेंसी रिपोर्ट बताती है कि Facebook ने उत्पीड़न या शोषण वाली जैसी कैटेगरी की शिकायतों में से 17 प्रतिशत पर कार्रवाई की है.

Facebook और Instagram की पैरेंट कंपनी Meta ने कंपनी की पॉ़लिसी का उल्लंघन करने संबंधी शिकायतों को गंबीरता से लिया है.

सोशल मीडिया कंपनी मेटा के फेसबुक ने अप्रैल में यूजर्स से मिली शिकायतों में से 41 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की जबकि इंस्टाग्राम ने 54 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की. कंपनी के हालिया भारतीय मासिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

मेटा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, Facebook ने यूजर्स की एक-चौथाई से कम ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई की, जिनमें दावा किया गया था कि फेसबुक प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए कॉन्टेंट अश्लीलता को बढ़ावा दे रही थी.

वहीं, Instagram के मामले में प्लेटफॉर्म ने प्राप्त कंपनी की पॉ़लिसी का उल्लंघन करने संबंधी शिकायतों की एक-तिहाई से कम पर कार्रवाई की, जिनको लेकर दावा किया गया था कि पोस्ट कॉन्टेंट अश्लीलता को बढ़ावा देने वाली थी.

मेटा ट्रासपेरेंसी रिपोर्ट बताती है कि फेसबुक ने अन्य कैटेगरी जैसे उत्पीड़न या शोषण वाली शिकायतों में 17 प्रतिशत पर कार्रवाई की, अनुचित या आपत्तिजनक कॉन्टेंट की लगभग 18 प्रतिशत शिकायतों पर और फर्जी अकीउंट की लगभग 23 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की गई है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 इन तीन वजहों से जारी रहेगी सोने में तेजी, अक्षय तृतीया पर ऐसे करें निवेश तो होगा डबल फायदा
2 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; मेटल, फार्मा में खरीदारी
3 नया सोना है प्रॉपर्टी; अक्षय तृतीया पर बढ़ी डिमांड, रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग में जोरदार उछाल
4 विराट-अनुष्का निवेशित कंपनी Go Digit लाएगी IPO, आप करेंगे इन्वेस्ट?
5 Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के भाव बढ़े, कहां तक जाएंगी कीमतें, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स