साफ्टबैंक ने फ्लिपकार्ट की अपनी ‘पूरी हिस्सेदारी’ वालमार्ट को बेचने की पुष्टि की

जापान के साफ्टबैंक ने ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में अपनी 20% से अधिक पूरी हिस्सेदारी अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट को बेचने का फैसला किया है. यह सौदा अनुमानित चार अरब डालर का है.

वॉलमार्ट.

जापान के साफ्टबैंक ने ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में अपनी 20% से अधिक पूरी हिस्सेदारी अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट को बेचने का फैसला किया है. यह सौदा अनुमानित चार अरब डालर का है. साफ्टबैंक के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा,‘साफ्टबैंक , फ्लिपकार्ट में अपनी सारी हिस्सेदारी वालमार्ट को बेचने की पुष्टि करती है.’ प्रवक्ता ने हालांकि इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया. 

उल्लेखनीय है कि वालमार्ट ने नौ मई को घोषणा की कि वह फ्लिपकार्ट की लगभग 77% हिस्सेदारी 16 अरब डालर में खरीदेगी. तभी से साफ्टबैंक की फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी को लेकर संशय बना हुआ था.

साफ्टबैंक ने पिछले साल ही फ्लिपकार्ट में 2.5 अरब डालर निवेश किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े
2 बैंकों का FY24 में कुल मुनाफा 3 लाख करोड़ रुपये के पार, PM मोदी ने की सराहना