सोनी कंप्यूटर कारोबार बेचेगी, 5000 लोगों की होगी छंटनी

जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी कॉरपोरेशन ने गुरुवार को कहा कि वह पर्सनल कम्प्यूटर की अपनी इकाई बेचने और टेलीविजन व्यवसाय को अलग करने की योजना के तहत 5,000 नौकरियों में कटौती करेगा।

जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी कॉरपोरेशन ने गुरुवार को कहा कि वह पर्सनल कम्प्यूटर की अपनी इकाई बेचने और टेलीविजन व्यवसाय को अलग करने की योजना के तहत 5,000 नौकरियों में कटौती करेगा।

टोक्यो स्थित कंपनी ने कहा कि जापान में सोनी के 1,500 और अन्य देशों में लगभग 3,500 कर्मचारी हैं और इस फैसले का इन पर असर पड़ेगा।

कंपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, सोनी ने टेलीविजन व्यवसाय को अलग करने और इसे पूरी तरह से सहायक कंपनी के रूप में चलाने का फैसला किया है। इस फैसले को जुलाई 2014 में लागू कर दिया जाएगा।

वीएआईओ पर्सनल कम्प्यूटर व्यवसाय को निवेश कंपनी जापान इंडस्ट्रियल पार्टनर्स इंक को बेच दिया जाएगा।

सोनी ने पिछले साल के अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में मुनाफा कमाया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसे 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में 1.08 अरब डॉलर के घाटे का अनुमान है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑटो में खरीदारी
2 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
3 अप्रैल में जमकर हुईं M&A डील, टॉप-5 में से 3 अदाणी ग्रुप की, वॉल्यूम 11 महीने की ऊंचाई पर