10 रुपये के नए नोट जारी होंगे, पुराने नोट भी चलेंगे- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा, जबकि 10 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे.

10 रुपये के नए नोट जारी होंगे, पुराने नोट भी चलेंगे (प्रतीकात्मक फोटो)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा, जबकि 10 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे.

शीर्ष बैंक ने कहा, "आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा, जिसके दोनों नंबर पैनल पर इंसेट में 'एल' अक्षर होगा. इस पर गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे."

बैंक ने स्पष्ट किया, "10 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे."

(IANS से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े