दक्षिण कोरिया ने सैमसंग कंपनी के उत्तराधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की

दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने नामी कंपनी सैमसंग के उत्तराधिकारी को राजनीतिक घोटाले के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

सैमसंग के उत्तराधिकारी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार करने की मांग उठी है (AFP)

दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने नामी कंपनी सैमसंग के उत्तराधिकारी को राजनीतिक घोटाले के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. इस राजनीतिक घोटाले की वजह से ही राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे पर महाभियोग चलाया गया. घोटाले की जांच कर रहे अभियोजकों ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने सोल की अदालत को सैमसंग समूह के अध्यक्ष ली कुन ही के बेटे ली जे योंग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की है. अदालत अगर अभियोजकों की इस गुजारिश को मान लेती है तो ली इस दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के पहले ऐसे वरिष्ठ कार्यकारी होंगे जिन्हें घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया जाएगा.

यही नहीं सैमसंग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को भी जांच के घेरे में लाया गया है. इसमें सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के मुख्य कार्यकारी भी शामिल हैं. हालांकि अभी तक इनकी गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी करने की मांग नहीं की गई है. गौरतलब है कि कंपनी पर यह मुसीबत तब आई है जब उन्होंने अपने मंहगे गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को बाज़ार से वापस खींच लिया क्योंकि उनमें से कई में आग लगने की शिकायत की गई है. सैमसंग ने सोमवार को कहा था कि अभियोजकों के नतीजों पर उन्हें हैरानी है क्योंकि समूह ने रिश्वत लेने में किसी तरह का योगदान नहीं दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; IT, ऑयल एंड गैस में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM