निर्यात के बल मंदी से उबर रहा स्पेन

स्पेन की अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे मंदी से बाहर आने की प्रक्रिया में निर्माण की जगह अब निर्यात महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिसका सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 30 फीसदी योगदान है।

स्पेन की अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे मंदी से बाहर आने की प्रक्रिया में निर्माण की जगह अब निर्यात महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिसका सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 30 फीसदी योगदान है। यह बात बुधवार को स्विट्जरलैंड में स्पेन के बिजनेस काउंसिल फॉर कम्पिटीटिवनेस (सीईसी) के कार्यकारी निदेशक ने कही।

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक फर्नाडो कसाडो ने कहा, "स्पेन की अर्थव्यवस्था में बदलाव हुआ है, अब यह निर्यात पर आधारित है, निर्माण पर नहीं। इस बदलाव से उम्मीद लगाई जा सकती है कि आने वाले वर्ष में जीडीपी में वृद्धि होगी।"

आईईएसई बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर अर्थशास्त्री जुआन जोस तोरिबियो ने कहा कि स्पेन के उबरने की प्रक्रिया में एक सकारात्मक पहलू यह है कि श्रम की लागत घटी है और जिसका निर्यात पर सकारात्मक असर हुआ है।

ज्यूरिक में आयोजित 'स्पेन : अवसरों की भूमि' सम्मेलन में दोनों ने स्पेन में मौजूद निवेश अवसरों के बारे में बढ़-चढ़ कर बताया और देश की प्रतिस्पर्धात्मकता के बारे में चिंता दूर करने की कोशिश की।

कसाडो ने कहा कि वित्त और श्रम सुधार से भविष्य में लाभ मिलेगा और इसके साथ ही निर्यात के सहयोग से साल के आखिर तक जीडीपी में वृद्धि होगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 कम पैदावार और बढ़ती कीमतों से आम हुआ महंगा