स्‍पाइसजेट का खास ऑफर, 511 में देश और 2111 रुपये में विदेश का सफर

स्‍पाइसजेट ने ग्राहकों के लिए सस्ती घरेलू उड़ान का एक बेहतरीन ऑफर की घोषणा मंगलवार को की। इसके तहत एक निश्चित समयावधि में आप 511 रुपए में घरेलू और 2,111 रुपए (बेस फेयर) में अंतरराष्ट्रीय उड़ान की टिकट बुक कर सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

विमान कंपनी स्‍पाइसजेट ने ग्राहकों के लिए सस्ती घरेलू उड़ान का एक बेहतरीन ऑफर की घोषणा मंगलवार को की। अपनी 11वीं वर्षगांठ के मौके पर कंपनी ने यह विशेष ऑफर पेश किया। इसके तहत एक निश्चित समयावधि में आप 511 रुपए में घरेलू और 2,111 रुपए (बेस फेयर) में अंतरराष्ट्रीय उड़ान की टिकट बुक कर सकते हैं।

19 मई तक टिकटों की बुकिंग
कंपनी के अनुसार, 'एनिवर्सिरी सेल' के तहत 19 मई की मध्‍य रात्रि तक टिकट बुक किए जा सकेंगे। बुकिंग मंगलवार 17 मई से प्रारंभ हो गई है। रुपये 511 की प्रमोशनल स्कीम 15 जून से 30 सितंबर तक की यात्रा अवधि पर लागू होगी। टिकट 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर हासिल किया जा सकेंगे। 511 रुपये का यह ऑफर देहरादून, बागडोगरा, उदयपुर, जयपुर, गोवा, पोर्ट ब्लेयर, कोच्‍चि के घरेलू रूट पर उपलब्‍ध है। हालांकि स्पाइसजेट ने इस ऑफर के तहत उपलब्‍ध सीटों की संख्‍या  के बारे में खुलासा नहीं किया है।

विदेश यात्रा के लिए भी ऑफर
स्पाइसजेट की वेबसाइट पर किए गए एक सर्च के अनुसार, दिल्ली-जयपुर रूट का टिकट अगले माह का किराया 511 (बेस प्राइस) है। सभी चार्जेंज को मिलाने के बाद यह करीब 1,129 रुपये होगा। इसी तरह दिल्ली-मुंबई का एक तरफ का इकोनॉमी टिकट, सभी चार्ज को मिलाकर अगले सप्‍ताह के 4700 रुपये के मुकाबले, जून  में 3800 और जुलाई में 2700  रुपये के करीब होगा। स्‍पाइस जेट की यह एनिवर्सिरी सेल कुछ ओवरसीज रूट पर भी उपलब्‍ध है, इसके लिए टिकट 2,111 रुपये (सांविधिक करों और शुल्कों को छोड़कर) है। यह ऑफर बैंकॉक, कोलंबो, दुर्ब और मस्कट रूट के लिए है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए यह ऑफर एक जून से 20 जुलाई तक के लिए होगा।
 

लेखक NDTV Profit Team
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब