स्पाइसजेट को एक रुपये की टिकट पेशकश तत्काल रोकने का निर्देश

डीजीसीए ने स्पाइसजेट की एक रुपये की टिकट सेवा को बाजार को बिगाड़ने वाला व गड़बड़ी वाला करार दिया और उसे इस पेशकश को तत्काल रोकने का निर्देश दिया।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट की एक रुपये की टिकट सेवा को बाजार को बिगाड़ने वाला व गड़बड़ी वाला करार दिया और उसे इस पेशकश को तत्काल रोकने का निर्देश दिया।

किफायती विमान सेवा प्रदान करने वाली स्पाइसजेट ने मंगलवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले घरेलू नेटवर्क में एक रुपये में विमान सेवा देने की योजना शुरू की। इसके कुछ घंटों बाद ही डीजीसीए ने एयरलाइन को कड़े शब्दों में निर्देश जारी करते हुए तीन दिन की इस पेशकश को तत्काल रोकने का निर्देश दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस तरह की कीमत न केवल बाजार बिगाड़ने वाली है, बल्कि यह विमानन नियमों के नियम 135 के तहत 'गड़बड़ी' के दायरे में भी आता है।

सूत्रों ने बताया कि वास्तविकता यह है कि प्रत्येक उड़ान में इस पेशकश के तहत मात्र एक या दो सीटों की पेशकश की जाती है, जो यात्रियों को धोखा देने जैसा है। नियम 135 के तहत यदि नागर विमानन महानिदेशालय को यह लगता है कि किसी भी हवाई परिवहन द्वारा बाजार बिगाड़ने वाला कदम उठाया जा रहा है, तो वह इस बारे में उस इकाई को आदेश दे सकता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
2 FMCG सेक्‍टर में AI पावर्ड eB2B मॉडल कैसे बढ़ा रहा सेल, ला रहा क्रांति? कंपनी, दुकानदार और ग्राहक, तीनों के मजे!
3 ED ने किया केजरीवाल को बेल का विरोध; SC से कहा- चुनाव प्रचार के लिए बेल मिलने लगी, तो किसी नेता की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी