स्पाइसजेट ने बोइंग से चालीस 737 मैक्स विमान खरीदेगी, 4.74 अरब डॉलर का होगा सौदा

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसने चालीस 737 मैक्स विमानों के लिए बोइंग कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसने चालीस 737 मैक्स विमानों के लिए बोइंग कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, "करीब 4.74 अरब डॉलर की वर्तमान कीमत का यह सौदा 20 नए 737 मैक्स 10 के नए ठेके तथा बीस 737 मैक्स 8 विमान, जो स्पाइसजेट के पास पहले से हैं, के रूपांतरण को लेकर किया गया है." स्पाइसजेट के बेड़े में 35 बोइंग 737 विमान तथा 10 बॉमबार्डियर क्यू-400एस विमान हैं. कंपनी की योजना साल 2020 तक परिचालन बेड़े में विमानों की संख्या 100 करने की है, इसलिए नए 737मैक्स विमानों का सौदा किया गया है.

विमानन कंपनी के मुताबिक, पहले 737 मैक्स की आपूर्ति साल 2018 में की जाएगी. स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, "बोइंग 737 के एक संचालक होने और 737 मैक्स के ग्राहक होने के नाते हमें 737 मैक्स 10 को लांच करने पर गर्व है, जो भारत में पहली एयरलाइन होगी, जिसने 737 के नवीनतम संस्करण के ठेके दिए हैं. इससे हमें लागत घटाने और राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?