स्पाइसजेट का 'मॉनसून बोनांजा सेल' : 444 रुपए में उड़िए लेकिन कुछ शर्तों के साथ

विमानन कंपनी स्पाइसजेट एअरलाइंस ने 'मॉनसून बोनांजा सेल' का ऐलान किया है। इसके तहत सिर्फ 444 रुपए में घरेलू हवाई यात्रा की जा सकती है हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं और यह कीमत हरेक टिकट पर लागू नहीं होती। सबसे बड़ी शर्त तो यह है कि यह सेल केवल पांच दिनों के लिए है।

स्पाइसजेट का विमान (फाइल फोटो)

विमानन कंपनी स्पाइसजेट एअरलाइंस ने 'मॉनसून बोनांजा सेल' का ऐलान किया है। इसके तहत सिर्फ 444 रुपए में घरेलू हवाई यात्रा की जा सकती है हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं और यह कीमत हरेक टिकट पर लागू नहीं होती। सबसे बड़ी शर्त तो यह है कि यह सेल केवल पांच दिनों के लिए है।

444 रुपए के बेस फेयर के साथ इन रूट का टिकट बुक कराया जा सकता है : जम्मू-श्रीनगर, अहमदाबाद-मुंबई, मुंबई-गोवा, दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-अमृतसर के लिए हैं। मानसून बोनांजा के डिस्काउंट का ऑफर सिर्फ एक तरफ की टिकट पर ही मिलेगा। पांच दिनों तक चलने वाली यह सेल 26 जून 2016 तक ही लागू होगी।

किसी दूसरे ऑफर के साथ इस स्कीम को नहीं चलाया जा सकता। यह भी कहा गया है कि इस ऑफर के तहत सीमित टिकट जारी किए जाएंगें। पहले बुक करवाने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। ये टिकट नॉन रिफंडेबल होंगी। ये ऑफर 1 जुलाई से 2016 से 30 सितंबर 2016 तक की उड़ानों के लिए बुक करवाई गई टिकटों पर लागू होगा।

स्पाइस जेट की मानसून बोनांजा सेल में टिकट की बुकिंग कई तरीके से की जा सकती है। आप चाहें तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (www.spicejet.com) से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल ऐप, ट्रैवेल एजेंट, ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल के जरिए भी ये बुकिंग की जा सकती हैं।

 

लेखक NDTVKhabar.com team
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी