स्पाइसजेट और टाइगरएयर में परिचालन समझौता

स्पाइसजेट लिमिटेड और सिंगापुर की सबसे बड़ी किफायती विमान सेवा कंपनी टाइगरएयर ने तीन साल के लिए 'इंटरलाइन' समझौता किया है। यह समझौता दोनों की उड़ानों के बीच संपर्क और बढ़ाने के लिए है।

स्पाइसजेट लिमिटेड और सिंगापुर की सबसे बड़ी किफायती विमान सेवा कंपनी टाइगरएयर ने तीन साल के लिए 'इंटरलाइन' समझौता किया है। यह समझौता दोनों की उड़ानों के बीच संपर्क और बढ़ाने के लिए है।

सस्ती विमान सेवाएं देने वाली स्पाइसजेट किसी विदेशी एयरलाइन से इस प्रकार का समझौता करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। स्पाइसजेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस समझौते से दोनों विमान कंपनियों के कारोबार और पर्यटन क्षेत्र में तेजी आएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सेवा 6, जनवरी 2014 से शुरू की जाएगी। इसके तहत स्पाइसजेट की घरेलू नेटवर्क में यात्रा करने वाले देश के 14 शहरों के यात्री हैदराबाद राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिंगापुर के लिए टाइगरएयर की विमान सेवाएं ले सकेंगे। दोनों के बीच सहयोग का यह सिलसिला 12 जनवरी, 2014 से शुरू होगा। इसके तहत भारत में 14 शहरों से स्पाइसजेट के यात्री हैदराबाद से टाइगर की सिंगापुर की उड़नों में बिना किसी झंझट के उड़ान भर सकते हैं।

स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी ने कहा, हम एशिया की दो सबसे सस्ती विमान सेवाओं के बीच इस प्रकार के समझौते की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं। यह स्पाइसजेट और टाइगरएयर के लिए ऐतिहासिक दिवस है। इस समझौते से भारत और सिंगापुर के यात्रियों को बहुत फायदा होगा।

टाइगरएयर समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी एलेक्जेंडर किंगे ने कहा, भारत हमारे लिए प्रमुख बाजार है और हम स्पाइसजेट के साथ समझौता करके इस प्रकार के बाजार में प्रवेश करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि हैदराबाद का आरजीआईए दोनों विमान सेवा कंपनियों यात्रियों के विमान से भेजे जाने वाले (चेक इन बैगेज) सामान को चढ़ाने-उतारने की सेवा मुफ्त में उपलब्ध कराएगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा