स्पाइसजेट ने नई दैनिक मेंगलुरु-दुबई उड़ान शुरू की; 6013 रुपये रखा है किराया

सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने मेंगलुरू-दुबई मार्ग पर अपनी नई दैनिक उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह विमान सेवा रविवार से शुरू हो सकती है. इसके लिये 6,013 रुपये का किराया रखा गया है,

प्रतीकात्मक तस्वीर

सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने मेंगलुरू-दुबई मार्ग पर अपनी नई दैनिक उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह विमान सेवा रविवार से शुरू हो सकती है. इसके लिये 6,013 रुपये का किराया रखा गया है,

एयरलाइंस कल से मेंगलुरु-दुबई के बीच दैनिक सीधी उड़ान एसजी59 शुरू करेगी जो कि दोपहर 12.20 बजे उड़ान भरेगी. एयरलाइंस की दूसरी उड़ान एसजी60 मेंगलुरु से दुबई के लिये पांच दिन 12.55 बजे उड़ेगी. एयरलाइंस से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. सोमवार और शनिवार को यह उड़ान प्रात: 3.40 बजे उड़ान भरेगी. एयरलाइन इस सेवा में अपने बोइंग 737 को लगायेगी.

स्पाइसजेट के छह अंतरराष्ट्रीय उड़ान स्थलों में दुबई भी एक है. इस नई उड़ान की शुरआत के साथ ही अब अहमदाबाद, अमृतसर, जयपुर, कोच्चि, पुणे और मेंगलुरु सहित 10 भारतीय शहरों से दुबई के लिये स्पाइसजेट की लगातार उड़ान होने लगेगी.

स्पाइसजेट की वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) शिल्पा भाटिया ने विज्ञप्ति में कहा है कि कर्नाटक का बंदरगाह शहर होने के साथ साथ मेंगलुरु में व्यावसायिक आवागमन की बेहतर संभावनायें हैं. दुबई के लिये एयरलाइंस की नई उड़ान शुरू होने से आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा. कर्नाटक का मुख्य बंदरगाह शहर होने के साथ साथ मेंगलुरु कारोबारी गतिविधियों का सबसे अनुकूल स्थान भी है और वर्तमान में इसे ‘स्मार्ट सिटी’ के तौर पर भी विकसित किया जा रहा है.

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति