अमेरिका ने स्टैनचार्ट पर लगाया ईरान के साथ गुप्त लेन-देन का आरोप

अमेरिका के न्यूयार्क राज्य ने बैंकिंग क्षेत्र की विश्व की प्रमुख स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर ईरान सरकार के साथ करीब 60,000 गुप्त लेद-देन के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया। ये लेन-देन करीब 250 अरब डॉलर के हैं।

अमेरिका के न्यूयार्क राज्य ने बैंकिंग क्षेत्र की विश्व की प्रमुख स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर ईरान सरकार के साथ करीब 60,000 गुप्त लेद-देन के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया। ये लेन-देन करीब 250 अरब डॉलर के हैं।

न्यूयार्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज की जांच में यह भी पाया गया कि ब्रिटेन के बैंक के पास भारत में अपने आउटसोर्सिंग कार्यों’ के लिए मनी लाउंड्रिंग (काले धन को सफेद करने के उपाय) रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। बैंक की दुनियाभर में अच्छी खासी उपस्थिति है।

न्यूयार्क स्टेट डिपार्टमेंट ने 27 पृष्ठ के आदेश में कहा है, ‘लगभग 10 साल से स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ईरान सरकार के साथ काम कर रहा है और उसने 60,000 गुप्त लेन-देन की जानकारी नियामकों से छिपाई। ये लेन-देन कम-से-कम 250 अरब डॉलर के हैं।’

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब