साल के अंत तक 53 प्रति के स्तर पर आ सकता है रुपया : स्टैनचार्ट

आम बजट के बाद रुपये में तेज गिरावट के बावजूद स्टैंडर्ड चार्टर्ड को बुनियादी स्थिति में सुधार आने से इस साल के अंत तक डॉलर की तुलना में रुपया मजबूत होकर 53 के स्तर पर पहुंचने की संभावना है।

आम बजट के बाद रुपये में तेज गिरावट के बावजूद स्टैंडर्ड चार्टर्ड को बुनियादी स्थिति में सुधार आने से इस साल के अंत तक डॉलर की तुलना में रुपया मजबूत होकर 53 के स्तर पर पहुंचने की संभावना है।

स्टैनचार्ट ने यह भी कहा कि 2012 की पहली छमाही की तुलना में घरेलू अर्थव्यवस्था में सुधार आया है और जहां तक बजट के बाद निराशा का संबंध है, रुपया इससे ‘उबर’ चुका प्रतीत होता है।

हालांकि, निकट भविष्य में रुपया मौजूदा स्तर से और नीचे जा सकता है। बुधवार को शेयर बाजारों में तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे सुधार के साथ 54.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद