स्टार्ट अप्स को सफलता से अधिक विफलताएं झेलनी होंगी : गास्ट

दुनिया भर में स्टार्ट अप कंपनियों को सफलता से अधिक विफलताओं का सामना करना होगा. यह कहना है इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन की अध्यक्ष एलाइस गास्ट का. उन्होंने आज कहा कि स्टार्ट अप्स को सफलता के लिए एक टिकाऊ ढांचा बनाने की जरूरत है.

स्टार्ट अप्स को सफलता से अधिक विफलताएं झेलनी होंगी : गास्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

दुनिया भर में स्टार्ट अप कंपनियों को सफलता से अधिक विफलताओं का सामना करना होगा. यह कहना है इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन की अध्यक्ष एलाइस गास्ट का. उन्होंने आज कहा कि स्टार्ट अप्स को सफलता के लिए एक टिकाऊ ढांचा बनाने की जरूरत है.

गास्ट ने कहा कि इस बारे में सबसे मुख्य सवाल टिकाउ ढांचे, वित्तपोषण (वीसी और सीड फंडिंग), संरक्षण और ऐसा वातावरण है जिसमें वे एक दूसरे से सीख सकें.

गास्ट ने कहा, ‘‘यदि विफलता की दर उंची होगी तो वे कैसे टिके रह सकेंगे? उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का प्रमुख विश्वविद्यालय इम्पीरियल कॉलेज पिछले दस साल से स्टार्ट अप्स दे रहा है. कॉलेज भारतीय छात्र-छात्राओं को उद्यमी बनने में भी मदद कर रहा है.

 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा