स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खाताधारक आधार संख्या जोड़ें : चार आसान तरीके

आधार नंबर (Aadhaar) की दिनोंदिन बढ़ती जा रही अनिवार्यता के बीच जरूरी है कि यदि आपने अब तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो बनवा लें.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खाताधारक आधार संख्या जोड़ें : चार आसान तरीके (प्रतीकात्मक फोटो)

आधार नंबर (Aadhaar) की दिनोंदिन बढ़ती जा रही अनिवार्यता के बीच जरूरी है कि यदि आपने अब तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो बनवा लें. धीरे धीरे यह लगभग सभी प्रकार के फाइनेंशल ट्रांजैक्शन के लिए जरूरी होता रहा है. ऐसे में कुछ जरूरी काम तो समय रहते कर ही लें. पेंडिंग क्यों रखें? अपने बैंक खातों में आधार संख्या अपडेट कर लें. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक में आप अपना आधार अपडेट कर सकते हैं.

पढ़ें- एसबीआई ने घटायी बचत खातों में ब्याज की दर, 4 फीसदी से घटकर हुई 3.5 प्रतिशत

एसबीआई खाताधारकों को बैंक आधार अपडेशन की सुविधा चार तरीकों से दे रहा है. ऑनलाइन, एसएमएस के जरिए, ब्रांच में विजिट करके और एटीएम के जरिए. आइए जाने इन तीनों तरीकों को कैसे अंजाम दिया जाए. 

ऑनलाइन तरीका :
बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस में लॉग इन करें
Update Aadhar Card Details विकल्प तलाशें और उस पर क्लिक करें. इसे क्लिक करने पर दूसरे पेज पर पहुंचेंगे
आधार कार्ड नंबर इसमें लिखें और सब्मिट करें
आपके मोबाइल फोन के आखिरी दो नंबर यहां डिस्प्ले होंगे
आधार नंबर अपडेट किया गया है, इस बाबत आपके रजिस्टर्स मोबाइल नंबर पर मेसेज आ जाएगा

एसएमएस के जरिए : 
अगर आपका मोबाइल नंबर एसबीआई में रजिस्टर्ड है तो एसएमएस के जरिए भी आधार संख्या अपडेट कर सकते हैं
567676 पर SMS भेजें. फॉर्मेट यह होना चाहिए- UID(स्पेस) आधार नंबर (स्पेस) खाता संख्या
यदि आधार पहले से ही जुड़ा हुआ है तो भी आपको  यह सूचना एसएमएस से मिल जाएगी
यदि पहले से नहीं जुड़ा था और अब जुड़ा है तो भी आपको बैंक एसएमस के जरिए सूचित कर देगा
कोई कंफ्यूज़न हो रही हो तो बैंक की कस्टमर केयर हेल्पलाइन से बात कर लें

एटीएम के माध्यम से :
यह सुविधा आपको एसबीआई बैंकों के एटीएम से मिल जाएगी
जब आप अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करेंगे, पिन नंबर डालेंगे तो मैन्यू से Service – Registrations विकल्प क्लिक करें
अब Aadhaar Registration चुनें
अब कौन सा अकाउंट है, वह सेलेक्ट करें. इसके बाद आपसे आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा

पढें: कहीं रद्द न हो जाए आपका पैन कार्ड! 31 अगस्त तक कर लें यह काम

बैंक की शाखा में जाकर : 
बैंक की किसी भी ब्रांच में जाएं और अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाएं. सलाह तो यह है कि हो सके तो ऑरिजिनल भी साथ ले जाएं
लेटर ऑफ रिक्वेस्ट यानी एक ऐप्लिकेशन आपको लिखकर देनी होगी जिसके साथ आधार की फोटो कॉपी लगा दें
बैंक अधिकारी जरूरी वेरिफिकेशन के बाद इसे खाते से लिंक कर देंगे
नंबर अपडेट हो जाने के बाद आपको बैंक एसएमएस के जरिए सूचित कर देगा

वीडियो : एसबीआई की नई स्कीम- मोबाइल वॉलेट से निकालें पैसा



इसी के साथ बता दें कि केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि एक अक्टूबर से डेथ सर्टिफिकेट के लिए आधार नंबर दर्ज करना होगा, तभी डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. 

लेखक Pooja Prasad
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM