सेंसेक्स 45 अंक और निफ्टी 11 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 45 अंक गिरकर 28,061 पर और निफ्टी 11 अंक गिरकर 8,697 पर बंद हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 45 अंक गिरकर 28,061 पर और निफ्टी 11 अंक गिरकर 8,697 पर बंद हुआ.

इससे पहले चुनिंदा शेयरों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 49 अंक की बढ़त के साथ खुला, हालांकि अमेरिका में आज जारी होने वाले रोजगार के आंकड़े से पहले एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट रही.

तीस शेयरों वाला सूचकांक 49.47 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,155.68 पर खुला. तेल एवं गैस, सार्वजनिक उपक्रमों, बुनियादी ढांचा, धातु तथा स्वास्थ्य से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आई.

पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 228.34 अंक नीचे आ चुका है. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.70 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,722.25 अंक पर खुला.

जिन प्रमुख शेयरों में तेजी रही उसमें ओएनजीसी, टाटा स्टील, आईटीसी, ल्युपिन, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स तथा गेल शामिल हैं. कारोबारियों के अनुसार, चुनिंदा शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई, निवेशकों ने वैश्विक बाजारों में गिरावट को तवज्जो नहीं दिया.

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की 0.18 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगसेंग 0.35 प्रतिशत मजबूत हुए. राष्ट्रीय अवकाश के कारण चीनी बाजार पूरे सप्ताह बंद है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े
3 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी