शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 162 अंक लुढ़का

एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 127 अंक टूटकर खुला।

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 162.26 अंकों की गिरावट के साथ 18,631.10 पर और निफ्टी 52.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,652.15 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 94.17 अंकों की गिरावट के साथ 18,699.19 पर खुला और 162.26 अंकों या 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 18,631.10 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,740.63 के ऊपरी और 18,614.37 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एसबीआई (2.32 फीसदी), टाटा पावर (2.25 फीसदी), हिडाल्को इंडस्ट्रीज (2.11 फीसदी ), भेल ( 2.04 फीसदी) और एनटीपीसी (1.82 फीसदी ) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स में तेजी वाले तीन शेयरों में रहे आईटीसी (0.36 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.33 फीसदी) और आरआईएल (0.09 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,671.15 पर खुला और 52.45 अंकों या 0.92 फीसदी गिरावट के साथ 5,652.15 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,686.50 के ऊपरी और 5,647.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 86.09 अंकों की गिरावट के साथ 6,594.71 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 109.21 अंकों की गिरावट के साथ 7048.17 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। एकमात्र सेक्टर तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.04 फीसदी) में तेजी रही।

रियल्टी (4.61 फीसदी), बिजली (2.17 फीसदी), बैंकिंग (1.31 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (1.30 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.23 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट देखी गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 978 शेयरों में तेजी और 1929 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 124 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,100 के पार, PSU बैंक, ऑयल और गैस में खरीदारी
2 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
3 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र