सेंसेक्स में मामूली गिरावट

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 3.04 अंकों की गिरावट के साथ 19,663.55 पर और निफ्टी 2.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,968.65 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 3.04 अंकों की गिरावट के साथ 19,663.55 पर और निफ्टी 2.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,968.65 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 61.43 अंकों की तेजी के साथ 19,728.02 पर खुला और 3.04 अंकों यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 19,663.55 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,783.75 के ऊपरी और 19,596.38 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.30 अंकों की तेजी के साथ 5,998.80 पर खुला और 2.85 अंकों यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 5,968.65 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 6,005.15 के ऊपरी और 5,947.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 35.82 अंकों की गिरावट के साथ 7,265.41 पर और स्मॉलकैप 41.47 अंकों की गिरावट के साथ 7,574.51 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 5 सेक्टरों बैंकिंग (0.62 फीसदी), तेल एवं गैस (0.47 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (0.32 फीसदी), वाहन (0.31 फीसदी) और रियल्टी (0.04 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत