सेंसेक्स 23 अंकों की गिरावट के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 22.55 अंकों की गिरावट के साथ 19,387.14 पर और निफ्टी 10.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,898.80 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 22.55 अंकों की गिरावट के साथ 19,387.14 पर और निफ्टी 10.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,898.80 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 56.60 अंकों की तेजी के साथ 19,466.29 पर खुला और 22.55 अंकों या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 19,387.14 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दिन के भर के कारोबार में 19,612.18 के ऊपरी और 19,285.29 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.90 अंकों की तेजी के साथ 5,923.80 पर खुला और 10.10 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 5,898.80 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिनभर के कारोबार में 5,965.15 के ऊपरी और 5,865.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 81.70 अंकों की गिरावट के साथ 7,034.90 पर और स्मॉलकैप 67.98 अंकों की गिरावट के साथ 7,402.10 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में गिरावट रही। एकमात्र सेक्टर तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.00 फीसदी) में तेजी रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी सपाट, 22,450 के करीब कर रहा कारोबार; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह