मामूली तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मामूली तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.36 अंक की तेजी के साथ 19,997.45 पर तथा निफ्टी 16.40 अंकों की तेजी के साथ 5,913.15 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मामूली तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.36 अंक की तेजी के साथ 19,997.45 पर तथा निफ्टी 16.40 अंकों की तेजी के साथ 5,913.15 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.68 अंकों की तेजी के साथ 19,999.77 पर खुला और 0.36 अंकों (लगभग शून्य फीसदी) की तेजी के साथ 19,997.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,055.53 के ऊपरी और 19,777.63 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.50 अंकों की गिरावट के साथ 5,887.25 पर खुला और 16.40 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 5,913.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,924.35 के ऊपरी और 5,832.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 73.78 अंकों की तेजी के साथ 5,599.29 पर और स्मॉलकैप 59.96 अंकों की तेजी के साथ 5,462.77 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (3.33 फीसदी), रियल्टी (2.74 फीसदी), बैंकिंग (1.80 फीसदी), सार्वजनिक कंपनी (1.43 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Tata Motors Q4 Results: शानदार नतीजे, मुनाफा 219% बढ़ा, 6 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
3 5 साल में तीन गुना बढ़ी लग्जरी घरों की डिमांड, मुंबई और दिल्ली में सबसे ज्यादा मांग: एनारॉक रिपोर्ट