सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 13.34 अंकों की गिरावट के साथ 18,670.34 पर और निफ्टी 2.55 अंकों की गिरावट के साथ 5,683.70 पर बंद हुए।

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 13.34 अंकों की गिरावट के साथ 18,670.34 पर और निफ्टी 2.55 अंकों की गिरावट के साथ 5,683.70 पर बंद हुए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.34 अंकों की तेजी के साथ 18,691.02 पर खुला और 0.7 फीसदी या 13.34 अंकों की गिरावट के साथ 18,670.34 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 18,750.92 के ऊपरी और 18,607.66 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.20 अंकों की तेजी के साथ 5,688.45 पर खुला और 0.04 फीसदी या 2.55 अंकों की गिरावट के साथ 5,683.70 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिन के कारोबार में 5,718.90 के ऊपरी और 5,665.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मामूली तेजी रही। मिडकैप 21.61 अंकों की तेजी के साथ 6,682.29 पर और स्मॉलकैप 14.38 अंकों की तेजी के साथ 7,084.03 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला