सेंसेक्स में तेजी, 20 हजार के करीब पहुंचा

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.41 अंकों की तेजी के साथ 19,986.82 पर और निफ्टी 32.55 अंकों की तेजी के साथ 6,056.60 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.41 अंकों की तेजी के साथ 19,986.82 पर और निफ्टी 32.55 अंकों की तेजी के साथ 6,056.60 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 93.41 अंकों की तेजी के साथ 19,999.82 पर खुला और 80.41 अंकों या 0.40 फीसदी तेजी के साथ 19,986.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,036.82 के ऊपरी और 19,881.78 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.80 अंकों की तेजी के साथ सुबह 6,037.85 पर खुला और 32.55 अंकों या 0.54 फीसदी तेजी के साथ 6,056.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,068.50 के ऊपरी और 6,018.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का मिलाजुला रुख रहा। मिडकैप 19.38 अंकों की तेजी के साथ 7,262.44 पर और स्मॉलकैप 4.82 अंकों की गिरावट के साथ 7,504.83 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.05 फीसदी), बैंकिंग (0.72 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.59 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; FMCG, फार्मा में खरीदारी
2 लेंडिंग पार्टनर्स के लोन गारंटी इस्तेमाल करने की खबरों का पेटीएम ने किया खंडन
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर