ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में शेयर बाजार चढ़ा

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 115.24 अंकों की तेजी के साथ 18,357.80 पर और निफ्टी 39.85 अंकों की तेजी के साथ 5,568.40 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 115.24 अंकों की तेजी के साथ 18,357.80 पर और निफ्टी 39.85 अंकों की तेजी के साथ 5,568.40 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.47 अंकों की गिरावट के साथ 18,196.09 पर खुला और 115.24 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 18,357.80 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,424.40 के ऊपरी और 18,144.22 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। ओएनजीसी (3.45 फीसदी), एसबीआई (3.01 फीसदी), भारती एयरटेल (2.38 फीसदी), आरआईएल (2.35 फीसदी) और आईटीसी (2.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (2.65 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (2.60 फीसदी), टीसीएस (2.38 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.25 फीसदी) और कोल इंडिया (1.83 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,508.50 पर खुला और 39.85 अंकों यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 5,568.40 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 5,592.85 के ऊपरी और 5,500.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 9.01 अंकों की तेजी के साथ 6,108.65 पर और स्मॉॅलकैप 25.41 अंकों की तेजी के साथ 5,897.52 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 6 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (2.37 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.45 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनी (1.38 फीसदी), बैंकिंग (0.96 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.06 फीसदी), धातु (1.21 फीसदी), वाहन (0.98 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.77 फीसदी) और बिजली (0.55 फीसदी)।
 
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1266 शेयरों में तेजी और 1042 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 123 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,300 के करीब, PSU बैंक, मेटल में खरीदारी
2 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!