एशियाई बाजारों में मजबूती से सेंसेक्स में तेजी

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में गिरावट के रुख के बाद आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 45 अंक की बढ़त के साथ खुला।

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में गिरावट के रुख के बाद आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 45 अंक की बढ़त के साथ खुला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 45.13 अंक ऊपर 18,516.50 अंक पर खुला। पिछले पांच सत्र में यह 431 अंक टूटा था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7.90 अंक की बढ़त लेकर 5,638.90 अंक पर खुला।

ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख के बीच कोषों और छोटे निवेशकों की चुनिंदा शेयरों में लिवाली से बाजार की धारणा मजबूत हुई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत