शेयर बाजारों का मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 10 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को मिलाजुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 9.71 अंकों की तेजी के साथ 19,742.47 पर और निफ्टी 10.05 अंकों की गिरावट के साथ पर 5,840.55 बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को मिलाजुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 9.71 अंकों की तेजी के साथ 19,742.47 पर और निफ्टी 10.05 अंकों की गिरावट के साथ पर 5,840.55 बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 244.62 अंकों की तेजी के साथ 19,977.38 पर खुला और 9.71 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 19,742.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,086.43 के ऊपरी और 19,596.15 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (3.11 फीसदी), भारती एयरटेल (2.95 फीसदी), मारुति सुजुकी (2.94 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.21 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (2.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (4.60 फीसदी), सेसा गोवा (3.62 फीसदी), टाटा पावर (2.49 फीसदी), टीसीएस (2.48 फीसदी) और सिप्ला (2.30 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 79.70 अंकों की तेजी के साथ पर 5,930.30 खुला और 10.05 अंकों या 0.17 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 5,840.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,957.25 के ऊपरी और 5,798.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 30.46 अंकों की गिरावट के साथ 5,598.69 पर और स्मॉलकैप 31.71 अंकों की गिरावट के साथ 5,477.71 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों बैंकिंग (1.86 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.38 फीसदी), वाहन (0.38 फीसदी) और सार्वजनिक कंपनियां (0.12 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे स्वास्थ्य सेवाएं (2.47 फीसदी), रियल्टी (1.96 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.85 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.24 फीसदी) और धातु (1.05 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1099 शेयरों में तेजी और 1260 में गिरावट रही, जबकि 126 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?