खुदरा निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स सुधरा

कोषों तथा खुदरा निवेशकों का लिवाली समर्थन मिलने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 88 अंक से अधिक सुधरा।

कोषों तथा खुदरा निवेशकों का लिवाली समर्थन मिलने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 88 अंक से अधिक सुधरा।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 88.47 अंक सुधरकर 17,745.68 अंक दर्ज किया गया। यह गुरुवार को 70.99 अंक टूटा था। लिवाली समर्थन के कारण सभी खंडवार सूचकांक मजबूती दर्शा रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 19.5 अंक सुधरकर 5,382.90 अंक दर्ज किया गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल