कोषों की लिवाली से सेंसेक्स 148 अंक चढ़ा

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.94 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,325.87 अंक पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 351 अंक चढ़ा था।

वाहन, पूंजीगत सामान और टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में कोषों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 148 अंक चढ़ गया। रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती नहीं की है, लेकिन इसका भी बाजार पर नकारात्मक असर नहीं पड़ा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.94 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,325.87 अंक पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 351 अंक चढ़ा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.65 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,850.05 अंक पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि समय से पहले मानसून के आगमन से कृषि उपज बेहतर रहने की उम्मीद बंधी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खरीद क्षमता बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि बाजार को इन चर्चाओं से भी बल मिला कि आज ब्याज दरों में बदलाव न करने के बाद रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला शुरू करेगा।

ट्रैक्टर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्पेन की वाहन कंपनी सीआईई ऑटोमोटिव में हिस्सेदारी खरीदने की सहमति दी है। इससे महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 4.43 प्रतिशत चढ़कर 989.40 रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, भेल, हीरो मोटो कार्प, मारुति सुजुकी और लार्सन एंड टुब्रो सहित 23 में बढ़त दर्ज हुई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
2 Prashant Kishor Exclusive: तीसरी बार भी PM मोदी की सत्ता में वापसी तय; बोले प्रशांत किशोर, लेकिन राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
3 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 60.48% वोटिंग, कहां कम और कहां ज्यादा पड़े वोट
4 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए