शेयर बाजार में छह दिन की गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स चढ़ा

बंबई शेयर बाजार में छह दिन से चली आ रही गिरावट का सिलसिला आज थम गया तथा 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 30 अंक की बढ़त के साथ 18,339 अंक पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार में छह दिन से चली आ रही गिरावट का सिलसिला आज थम गया तथा 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 30 अंक की बढ़त के साथ 18,339 अंक पर बंद हुआ। मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयरों में वैश्विक रुख में तेजी के बीच बढ़त रही।

पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 593 अंक के नुकसान के साथ दो माह के निचले स्तर पर पहुंच गया था। आज यह 29.63 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,339 अंक पर बंद हुआ। वाहन तथा एफएमसीजी वर्ग की कंपनियों के शेयरों ने बढ़त में मुख्य योगदान दिया। हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.65 अंक के नुकसान के साथ 5,571.40 अंक पर आ गया।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 18,256.07 अंक से 18,386.78 अंक के दायरे में घूमता रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 लाभ के साथ बंद हुए। वहीं टाटा पावर, टीसीएस, टाटा स्टील तथा एचडीएफसी सहित 17 शेयरों में नुकसान रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा 3.987 प्रतिशत की बढ़त मारुति के शेयर में रही। इसके बाद भारती एयरटेल के शेयर में तेजी आई।

आईटीसी, बजाज ऑटो तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.6 से 2.7 प्रतिशत के लाभ में रहे। विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में वाहन खंड के सूचकांक में सबसे ज्यादा 1.04 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
3 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की
4 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह