सेंसेक्स ने शुरुआती लाभ गंवाया, 10 अंक नीचे आया

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज बंबई शेयर बाजार ने 129 अंक की शुरुआती बढ़त का लाभ गंवा दिया और अंत में यह 10 अंक के नुकसान के साथ 18,329.32 अंक पर बंद हुआ।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज बंबई शेयर बाजार ने 129 अंक की शुरुआती बढ़त का लाभ गंवा दिया और अंत में यह 10 अंक के नुकसान के साथ 18,329.32 अंक पर बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एचडीएफसी के शेयरों में हुआ लाभ इन्फोसिस, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट की वजह से सेंसेक्स को मजबूती नहीं दे पाया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.91 अंक की बढ़त के साथ 18,422.69 अंक पर खुलने के बाद अंत में 9.68 अंक के नुकसान के साथ 18,329.32 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.15 अंक के नुकसान के साथ 5,571.55 अंक पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि इन्फोसिस, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुनाफावसूली का दौर चलने से बाजार ने शुरुआती लाभ गंवा दिया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में हिंडाल्को, बजाज आटो तथा स्टरलाइट इंडस्ट्रीज सहित 17 नुकसान के साथ बंद हुए। शेष 13 लाभ में रहे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3.25 प्रतिशत बढ़ा, एचडीएफसी में 2.02 प्रतिशत और टाटा पावर में 1.81 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। व्यापक रूप से निवेशकों ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सतर्क रुख अपनाया हुआ है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला